जश्ने विलादत हजरत अली (अ.) मनाया जाएगा

उदयपुर। पैगम्बर इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.) के दामाद हजरत अली (अ.) के विलादत पर एक रोजा महफिले मिलाद का प्रोग्राम राज्यस्तरीय पर किया जायेगा। दिनांक 03 जनवरी, 2026 शनिवार को रात 7.00 बजे बाद नमाजे इशा के अजन्ता होटल की गली स्थित शिया जामा मस्जिद व ईमाम बारा में मनाया जायेगा। जश्न कमेटी के सदर सैयद मजहर रिजवी के मुताबिक हुज्जतुल इस्लाम मौलाना रईस जाचवी (दिल्ली) तकरीर पेश करेगे।
राजस्थान के सभी जिलो से आये मौलाना काजिम, मौलाना जीशान, मौलाना फिरोज मिर्जा, मौलाना जेनुलअब्बा, मौलाना शब्बीउलहसन, मौलाना जहुर ईमाम, मौलाना अली हुसैन, मौलाना हैदर बिज्नौरी, मोलोना गाफीर अब्बास मौलाना नकी हुसैन, मौलाना पयम्बर रजा मौलाना अली ईमाम, मौलना अली हैदर, मौलना एतशाम हुसैन आदि मौलाना भी अपने कलाम पेश करेगे। उक्त कार्यक्रम मौलाना फिरोज मिर्जा की सदारत मै होगे। मैहफील की निजामत मौलाना हैदर बिजनोरी करेगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!