एकलव्य संस्कार केंद्र में जलाभिषेक एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम  

 (प्रतीक जैन)

खेरवाड़ा, राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद जिला खैरवाड़ा द्वारा बुधवार को तहसील के एकलव्य संस्कार केंद्र झुथरी में जलाभिषेक एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अभिभावक एवं ग्राम समिति के कार्यकरता एवं महिला समिति ने महादेव मंदिर महादेव की प्रतिमा पर हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए जलाभिषेक किया एवं रक्षा सूत्र बांधकर, मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन उत्सव मनाया। समारोह में पर्यवेक्षक अटुट डामोर, तहसील युवा प्रमुख सुनिल डामोर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला संगठन मंत्री ईश्वरलाल आमलिया द्वारा प्रदान की गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!