खेरवाड़ा, पहाड़ा थाना में होली के त्यौहार को देखते हुये क्षैत्र में गश्त करते समय मुखबीर के जरिए सुचना मिली की एक व्यक्ति डेरी से आगे छितरा बोर जंगल में आम रोड पर हाथ में चाकु लेकर घुम रहा है व आने जाने वाले राहगिरों को भयभित कर रहा है, थानाधिकारी उम्मेदी लाल के निर्देशन में कालू लाल सउनि मय जाप्ता के छितरा बोर जंगल में पहुंचे कि एक लडका अपने बाये हाथ में धारधार नंगी चाकु लहराता हुआ मिला, जिसको जाप्ता ने दौड कर पकडा, उक्त व्यक्ति से नंगी चाकु को कब्जे में लेकर उसका नाम पुछा तो उसने अपना नाम सुरेश कुमार पिता अर्जुन लाल जाति डामोर उम्र 21 वर्ष निवासी भुवाली पुलिस थाना बिछीवाडा जिला डुंगरपुर होना बताया। आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। कार्यवाही मे पहाडा थाने से कालुलाल सउनि तथा कांस्टेबल जगदीशचन्द एवं सन्देश कुमार शामिल रहे।
चाकु दिखाकर आम लोगो को घमकाने वाले को भेजा जेल
