मेवाड़ क्षत्रिय महासभा एवं नगर निगम के तत्वाधान में 9 जून को निकालने वाली शोभायात्रा के लिए अधिवक्ताओं को निमंत्रण दिया गया जिसमें सात दिवसीय कार्यक्रम संयोजक कमलेंद्र सिंह पंवार एवं भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री गजपाल सिंह राठौड़ ने सभी को निमंत्रण दिया जहां पर बार ऐशोसियेशन अध्यक्ष भरत जोशी ,बार कौसिंल राजस्थान के सदस्य राव रतन सिह ,पुर्व अध्यक्ष रामक्रपा शर्मा, मनीष शर्मा, महेंद्र नागदा ,पुर्व महामंत्री भरत वैष्णव ,भुपेंद्र सिह चुण्डावत, उदय सिंह देवड़ा, शिव उपाध्याय ,एडवोकेट रमण जैन, घनश्याम सिह चौहान , दिनेश गुप्ता ,राजेंद्र सिंह राठौड़ विजय सिहं पंवार ,मोहब्बत सिह राव, दिलीप सिह चुण्डावत मनन शर्मा ,सुखाडिया विश्वविद्यालय पुर्व अध्यक्ष मयुरघ्वज सिंह चौहान, मोहम्मद शरीफ़ छीपा मुकुल मेहता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे
महाराणा प्रताप जयंन्ति की शोभायात्रा के लिए अधिवक्ताओं को निमंत्रण
