उदयपुर, 11 दिसम्बर। राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर संभाग का विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को रावजी का हाटा स्थित समाज भवन में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में संभाग भर से आए युवक-युवतियों ने मंच पर बेबाक रूप से अपना परिचय दिया।
सचिव जब्बर सिंह पंवार ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता दलपत सिंह चूंडावत ने की जबकि मुख्य अतिथि डॉ. मोहन सिंह देवड़ा एवं विशिष्ट अतिथि प्रभु सिंह ओगणा, गोपाल सिंह, रतन सिंह चौहान, सामूहिक विवाह संयोजक फतह सिंह राठौड़, महिला मंडल की अध्यक्ष सरस्वती तंवर के रूप में मौजूद थे। सभी अतिथियों का उपरणा ओढ़ा कर बहुमान किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों द्वारा प्रभु एकलिंगनाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। समारोह में भीलवाड़ा, जयपुर, पाली, ओगणा, गोगुंदा, सेमारी, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, आमेट, वल्लभनगर, मावली आदि क्षेत्रों से समाजजन उपस्थित हुए। परिचय सम्मेलन में एक-एक कर सभी युवक-युवतियों ने बेबाक अपना परिचय दिया। सम्मेलन में लगभग 162 युवक-युवतियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। रजिस्ट्रेशन का कार्य जसवंत सिंह, रमेश सिंह, मनोहर सिंह झाला के नेतृत्व में टीम ने किया। कार्यक्रम का संचालन पल्लवी सिसोदिया ने किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए दलपत सिंह चूंडावत ने कहा कि हमारा प्रयास है कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति कड़ी से कड़ी के रूप में जुड़ते हुए समाज के विकास में अपनी भागीदारी निभाए। सामूहिक विवाह समारोह समिति के संयोजक फतह सिंह राठौड़ ने कहा कि वर्तमान में हम एक-दूसरे का हाथ थाम कर ही आगे बढ़ सकते है इसके लिए आवश्यकता है एकजुटता की। उन्होंने आगामी सामूहिक विवाह की रूपरेखा सभी के समक्ष प्रस्तुत की। कार्यक्रम में दीपक सिंह चौहान स्ट्रीट वेंडर के अध्यक्ष बनने पर बहुमान किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।
राजपूत महासभा का परिचय सम्मेलन सम्पन्न
