विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने के निर्देश

संभाग स्तरीय प्रशासनिक बैठक
उदयपुर 28 जुलाई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट उदयपुर आज सोमवार को उदयपुर संभाग के सभी सीडीईओ,डीईओ मुख्यालय माध्यमिक, डीईओ प्रारंभिक तथा एडीपीसी समग्र शिक्षा की प्रशासनिक बैठक आयोजित की गई।
संभाग स्तरीय इस बैठक में संयुक्त निदेशक श्रीमती रंजना कोठारी के साथ ही संभाग प्रभारी एवं शिक्षा मंत्री के ओएसडी अभय सिंह राठौड़ ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में अधिकारियों ने जिलेवार जर्जर भवनों व विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत करवाया गया।
बैठक में जर्जर व असुरक्षित भवनों की रिपोर्ट, ऐसी संस्थाओं में बच्चों की सुरक्षा के उपाय,
डिजास्टर मैनेजमेंट,आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ का गठन,भवनों की सुरक्षा के संबंध में नवीन उपाय,ग्राम पंचायत, एसडीएमसी,अभिभावकों एवं अध्यापकों की भूमिका,वर्षा ऋतु के दौरान जर्जर भवनों के संबंध में रखी जाने वाली आवश्यक सावधानियां तथा ग्राम विकास अधिकारी,पटवारी एवं अन्य विभागों के कार्मिकों से सहयोग पर चर्चा की गई।
बैठक में संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) उदयपुर
संभाग कार्यालय के एडीईओ सुशील गुप्ता व एडीईओ डॉ नरेंद्र टाक के साथ जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक चंद्र शेखर जोशी , डाइट प्रिंसिपल डीईओ शीला काहाल्या के अतिरिक्त डूंगरपुर,राजसमंद, चित्तौड़गढ़,प्रतापगढ़ एवं संस्कृत शिक्षा विभाग के शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे जबकि बांसवाड़ा तथा सलूंबर के शिक्षा अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में जुड़े।
बैठक के अंत में मनोहर थाना दुखांतिका के दिवंगत बच्चों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!