राजसमंद : हीट वेव व मौसमी बिमारियों की रोकथाम को लेकर तीन चिकित्सा संस्थानो का किया निरीक्षण

राजसमंद, 6 मई। हीट वेव एवं मौसमी बीमारियों से बचाव को लेकर चिकित्सा संस्थानो में की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने तथा आवश्यक सुधार को लेकर राज्य परियोजना निदेशक मातृ स्वास्थ्य डॉ तरूण चौधरी 5 दिवसीय दौरे पर राजसमंद पहुंचे तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जस्साखेड़ा, बग्गड़,बरार का निरीक्षण किया तथा चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों एवं स्टॉफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने चिकित्सा संस्थानो में जांच, उपचार एवं छाया पानी के माकूल इंतजाम , संस्थान में आवश्यक दवाइंयो एवं उपकरणो की उपलब्धता, संस्थानो में वाटर कुलर, पंखे, कूलर की क्रियाशीलता, संस्थानो में हीट वेव व मौसमी बीमारियों के मरीजो के लिये आवश्यकता अनुसार बेड्स की उपलब्धता की भी समीक्षा की। वे यहां जिला चिकित्सालयों के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं अन्य चिकित्सा संस्थानो का भी निरीक्षण करेंगे तथा आवश्यक होने पर मौके पर ही दिशा निर्देश प्रदान कर तुरंत व्यवस्थाओं में सुधार करवायेंगे। वे यहां सीएमएचओ डॉ हेमन्त बिन्दल एवं अन्य जिला चिकित्सा स्तरीय विभागीय अधिकारीयों के साथ बैठक कर समीक्षा करेंगे तथा आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।
जस्साखेड़ा, बग्गड़ व बरार में चिकित्सा संस्थानो के निरीक्षण के दौरान वहां भर्ती मरीजो से कुशलक्षेम पूछी तथा परिजनो से संस्थान में मिल रहे उपचार को लेकर फिडबैक लिया।
ग्रामीण क्षैत्रो में चिकित्सको, नर्सिंग स्टॉफ  व पैरामेडिकल कार्मिको की उपलब्धता तथा आमजन को चिकित्सा संस्थानो में त्वरीत चिकित्सा सहायता मिले इसके लिये भी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करेंगे।
वे यहां मौसमी बिमारियों डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया एवं स्क्रब टाइफस जैसी बिमारीयों की रोकथाम के लिये की जा रही तैयारीयों का भी जायजा लेंगे तथा एक्शन प्लान पर चर्चा करेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!