सफाई अभियान में ग्रामीणों को दी स्वच्छता की जानकारी

उदयपुर। महावीर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित महावीर जैन विद्यालय संस्थान द्वारा निकटवर्ती गांव विजयामगरी में आज एक व्यापक सफाई अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया और स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण के प्रति जागरूक किया।
इस सफाई अभियान में महाविद्यालय के समस्त व्याख्यातागण, कार्यालय स्टाफ,एवं प्रशिक्षणार्थियों ने ग्रामवासियों को दैनिक जीवन में स्वच्छता बनायें रखनें,कचरे का सही निस्तारण,व्यक्तिगत व सार्वजनिक स्वच्छता तथा स्वच्छ वातावरण से होने वाले स्वस्थ्य लाभों के बारें में विस्तार से जानकारी दी।
इसके बाद सभी सहभागियों द्वारा गांव के मुख्य चैराहों एवं प्रमुख मार्गों पर सामूहिक रूप से सफाई की गई। किनारे फैले कचरे,प्लास्टिक,अपशिष्ठ एवं गंदगी को एकत्रित कर उचित स्थान पर निस्तारित किया गया। सफाई कार्य के दौरान ग्रामवासियों ने भी बढ़चढ़़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने ग्रामवासियों से अपील की कि वे आसपास स्वच्छता बनायें रखें,प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें तथ्ज्ञा गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्रित करनें की आदत अपनायें। इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक डाॅ. आशीष वया,प्राचार्या डाॅ.निर्मला पुरोहित,प्राचार्य डाॅ. ज्योतिबाला कुदाल,अशेाक जैन, महाविद्यालय के व्याख्याता डाॅ. भैरूदास वैष्णव,दीपक कुमार ननोमा,नीलम मोदी,संगीता पालीवाल,कृष्णा पालीवाल,मितेश कुमार शर्मा,रोशनलाल सालवी,रोहित राव,वंदना माली और भैरूलाल मेघवाल ने इस अभियान में सक्रिय सहयोग दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!