इंडियन बैंक ने शुरू किया “इंड जीएसटी एडवांटेज”, तत्काल होगा एमएसएमई ऋण ऑफर

 आम व्यापारियों के लिए सेमिनार , 5 से 25 लाख रुपए तक मिलेगा ऋण
उदयपुर। इंडियन बैंक ने अपने कारोबार को डिजिटल माध्यम से संचालित करने के उद्देश्य से “प्रोजेक्ट वेव” की शुरुआत की है। डिजिटल कार्यक्रम अंतर्गत बैंक “इंड जीएसटी एडवांटेज” लॉन्च किया है, जो एक डिजिटल प्लेटफार्म है, जिससे जीएसटी पंजीकरण वाले मौजूदा ग्राहकों को सम्पूर्ण डिजिटल माध्यम से तत्काल एमएसएमई ऋण ऑफर होगा। यह ऋण राशि 5 से 25 लाख रुपए तक होगी।

इसी को लेकर व्यापारियों को इस कार्यक्रम से अवगत करवाने के लिए इंडियन बैंक का एक सेमिनार 25 सितंबर को शोभागपुरा 100 फीट रोड, अशोका पैलेस ग्रीन में 4 बजे शाम को होने जा रहा है। जिसमें श्री सुमन कुमार (इंडियन बैंक, मंडल प्रमुख उदयपुर) श्री सतीश कुमार (एम .ए.पी.सी प्रमुख उदयपुर) एवं दीपक शर्मा (आर.ए.पी.सी प्रमुख उदयपुर) व्यापारियों को इस कार्यक्रम के बारे में बताएंगे।

कौन कर सकता है आवेदन-इस कार्यक्रम में ग्राहक ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं और संपूर्ण प्रोसेस, मूल्यांकन, दस्तावेज़ीकरण, मंजूरी और संवितरण डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। ग्राहक निम्नलिखित में से किसी डिजिटलमाध्यम से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

– मोबाइल बैंकिंग – इन्टरनेट बैंकिंग – इंडियन बैंक वेबसाइट

इंड जीएसटी एडवांटेज के ये हैं विशेष लाभ
– आवेदन के हार्ड प्रति की आवश्यकता नहीं
– ग्राहक को शाखा तक आने की आवश्यकता नहीं
– केवाईसी सत्यापन की आवश्यकता नहीं क्योंकि केवल केवाईसी अनुपालित ग्राहकों का ही चयन किया जाएगा।
– शाखा द्वारा मैनुअल मूल्यांकन एवं स्वीकृति की आवश्यकता नहीं।
– दस्तावेजों को मैनुअल तैयार करने की आवश्यकता नहीं, पूर्व-लिखित दस्तावेज जनरेट किए जाते हैं।
– खाता खोलने व संवितरण की मैनुअल प्रक्रिया नहीं है।
– तत्काल संस्वीकृति एवं संवितरण।

प्रक्रिया से पूर्व कौनसे दस्तावेज आवश्यक
ऋण हेतु आवेदन करने से पहले आवेदक के पास निम्नलिखित विवरण होने चाहिए।

– पैन (PAN)
– उद्यम पंजीकरण प्रमाणपत्र (यूआरसी लिंक्ड मोबाइल नंबर सीबीएस में उल्लेखित के समान होना चाहिए)
– जीएसटीआईएन और जीएसटी साइट यूजर आईडी
– सक्रिय मोबाइल नंबर जो बचत खाते/चालू खाते, उद्यम पंजीकरण प्रमाणपत्र (यूआरसी) से जुड़ा हुआ हो।
– संबंधित साइट पर पंजीकृत किए गए पंजीकृत मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी पर ओटीपी भेजा जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!