दो दिवसीय दहलीज एग्जीबिशन का शुभारंभ

उदयपुर। अशोका ग्रीन में आज दो दिवसीय दहलीज एग्जीबिशन का भव्य शुभारंभ किया गया। इस एग्जीबिशन में वेडिंग, विंटर कलेक्शन एवं लाइफ़स्टाइल से जुड़े आकर्षक उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल लगाए गए हैं, जिन्हें लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
एग्जीबिशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ. सीमा चंपावत संगिनी प्रेसिडेंट रश्मि पगारिया एवं कैट उदयपुर प्रेसिडेंट विजयलक्ष्मी गलूंडिया द्वारा किया गया। अतिथियों ने विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया और आयोजकों को इस पहल के लिए शुभकामनाएं दीं।
दहलीज एग्जीबिशन का लाइव कवरेज दहलीज ग्रुप की डायरेक्टर सुशीला अग्रवाल द्वारा किया गया, जिसे दहलीज यूट्यूब चैनल के लगभग 20 लाख फॉलोअर्स ने लाइव देखा। यह एग्जीबिशन दिल्ली सहित भारत और राजस्थान के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाती रही है, जबकि उदयपुर में इसका आयोजन पहली बार किया गया है। वर्ष भर में दही द्वारा 250 से ज्यादा एग्जीबिशन का आयोजन किया जाता है।
आयोजकों ने बताया कि इस एग्जीबिशन के माध्यम से उपभोक्ताओं को एक ही स्थान पर गुणवत्ता, फैशन और विविधता से भरपूर उत्पाद उपलब्ध कराना उद्देश्य है। एग्जीबिशन 20 और 21 दिसंबर दो दिनों तक आमजन के लिए खुली रहेगी।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!