उदैपर। ग्राम पंचायत गौरेला में आज उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) द्वारा स्थापित स्ट्रीट लाइट एवं मिनी हाई मास्क लाइट का लोकार्पण ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा द्वारा किया गया। विधायक फूल सिंह मीणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर प्रकाश व्यवस्था से सुरक्षा बढ़ेगी और आमजन को रात्रि समय आवागमन में सुविधा मिलेगी। यह कार्य सरकार की ग्रामीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
भाजपा मीडिया प्रभाती डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सुनील चौधरी पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश धाभाई उपदर्पंच खेमराज गुर्जर देवी लाल भगोरा प्रथावीराज महेश नागदा भंवर गायरी युवा मोर्चा से गजेंद्र गुज्जर यशवंत उमेश विजय बाल किशन नारायण तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
यूडीए का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से ग्राम पंचायत गौरेला में रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ होगी और ग्राम के विकास को नई गति मिलेगी।
