उदयपुर। उदयपुर के गुलाब बाग स्थित प्राचीन श्री रोकड़िया हनुमान जी मंदिर में Gulab Bagh Morning Walk Club के सदस्यों द्वारा मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना और सुंदरकांड के पाठ के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर भोजन प्रसादी वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि उदयपुर लोकसभा सांसद मन्ना लाल जी रावत ने मंदिर के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करते हुए समाजसेवा के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और सभी को इसमें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और साथ ही मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया । बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक संदेश दिया, वहीं मंदिर के जीर्णोद्धार का यह कार्य भावी पीढ़ियों को हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का माध्यम बनेगा।