उदयपुर, 11 अगस्त। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में पण्डित श्रीराम वाजपेयी की जयंति के अवसर पर राजस्थान सरकार की श्हरियालो राजस्थानश् श्एक पेड मॉं के नामश् थीम के तहत मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र उदयनिवास, उदयपुर में जिला स्तरीय सघन साथ सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का षुभारंभ किया।
सुरेन्द्र कुमार पाण्डे सी.ओ स्काउट उदयपुर ने बताया कि कार्यक्रम में डॉं लोकेश भारती जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं पदेन जिला आयुक्त स्काउट मुख्य अतिथि तथा हीरालाल व्यास जिला सचिव अध्यक्ष एवं उदयपुर संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मनमोहन स्वर्णकार,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा दिगपाल सिंह षेखावत,मोहनलाल मेघवाल विशिश्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अतिथियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और अधिक से अधिक वृक्ष लगानें के लिऐ जनमानस से आहवान किया। कार्यक्रम में कब बुलबुल स्काउट गाइड रोवर,स्काउटर गाइडर सदस्य,सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिकों ने बढ-चढ कर भाग लिया। उदयपुर मण्डल के सी.ओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने पण्डित श्रीराम वाजपेयी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुऐ उनके भारत स्काउट संगठन के लिऐ योगदान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह तीन दिवस कार्यक्रम पूरे जिले में 11 से 13 अगस्त चलेगा। इसमें स्कूलों, महाविद्यालयो तथा स्थानीय संघ मुख्यालयों पर वृक्षारोपण कार्य कर उनके सार संभाल की जिम्मेदारी ली जायेगी। पाण्डे ने बताया कि जिले के सभी स्काउट गाइड संचालित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को प्रति शिक्षण सस्थान कम से कम 35 पौधे लगाकर उनकी सार संभाल का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षाधिकारी डॉ भारती ने कहा कि राजस्थान प्रदेश के यशस्वी मुख्यमत्री, भजनलाल षर्मा तथा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आहवान पर संपूर्ण प्रदेश में हरियालों राजस्थान एक पेड मॉं के नाम पर सघन वृक्षारोपण किया जा रहा है मुझे हर्श है कि इस मुहिम में जिले का स्काउट गाइड संगठन ने भी जिम्मेदारी लेते हुऐ सघन वृक्षारोपण की पहल कर पर्यावरण के प्रति सच्ची निश्ठा भावना का परिचय दिया है। उन्होनें संभागियों को संबोधित करते हुऐ कहा कि प्रकृति हमारी मॉं है यह हमें सब कुछ देती है तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी इसका सवंर्द्धन करें तथा इसको प्रदूशण मुक्त करने तथा इसकी हरितिमा को संजोनें में अपना अमूल्य योगदान देकर हरितिमा की चादर चढाकर मानव होनें का फर्ज निभाये।
अध्यक्षीय उद्बोधन में हीरालाल व्यास से पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुऐ कहा कि पौधा पेड बन जाने तक की सार संभाल की जिम्मेदारी लेना ही प्रकृति के प्रति सच्ची श्रद्धा है। विशिश्टि अतिथि पद से एडीईओ दिगपाल सिंह षेखावत और मोहनलाल मेघवाल ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालयो के कब,बुलबुल,स्काउट,गाइड,रोवर तथा स्काउटर भगवतीला साहू, कृश्ण गोपाल पांचाल,श्रेयांश व्यास,विक्रम सिंह कुमावत, हेमंत थापा,गाइडर हेमलता माथुर,उर्मिला राव,रोवर विशाल गुप्ता,स्काउट सहायक तुलसीराम औदिच्य,शांतिलाल बरण्डा ने उपस्थित रहकर पौधारोपण में आवश्यक सहयोग प्रदान कियअंत में सीओ गाइड अभिलाशा मिश्रा ने सभी अतिथियों एवं संभागियों का षाब्दिक आभार प्रकट किया।
स्काउट-गाडड मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ
