उदयपुर 22 फरवरी। सीसीआरटी क्षेत्रीय केंद्र, उदयपुर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ी में स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निदेशक (प्रभारी) एससीईआरटी श्रीमती मोनिका गर्ग ने छात्रों मय शिक्षकों एवं सीसीआरटी के स्टाफ को स्वच्छता पर शपथ दिलाकर स्वच्छ भारत निर्माण जनचेतना रथ व स्वच्छता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई।
रैली की रवानगी से पूर्व सीसीआरटी के परामर्शक ओमप्रकाश शर्मा ने छात्रों को स्वच्छता के महत्व एवं अभियान के बारे में संबोधित किया तत्पश्चात छात्रों की रैली द्वारा स्वच्छता पर जागरूकता के नारे लगाते हुए सम्पूर्ण बड़ी ग्राम में भ्रमण कर स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया। यह जन चेतना रथ फास्टर पर्यावरण सोसाइटी, इंटाली के माध्यम से 22 से 26 फरवरी तक उदयपुर जिले की गिर्वा, बैडगाँव, सलूंबर, जयसमंद, कुराबड़, मावली, फतेहनगर, भींडर एवं वल्लभनगर पंचायत समितियों में स्थित विद्यालयों, राजकीय कार्यालयों व आमजन में स्वच्छता के संदेश को प्रसारित करेगा। इस कार्यक्रम में ललित आमेटा, सुनील भंडारी, हितेश पानेरी तथा विद्यालय स्टाफ गिरीश त्रिवेदी, सुमन जैन एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
स्वच्छता जागरूकता रैली एवं प्रचार रथ का शुभारंभ
