उदयपुर 11 सितंबर। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में निःशुल्क 24वें पांच दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारंभ सोमवार को अतिरिक्त निदेशक डॉ. आभा भटनागर ने भगवान धन्वन्तरि का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने आए रोगियों से बातचीत की और यहां दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने औषधालय का निरीक्षण भी किया और आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाने एवं लगातार इस प्रकार के शिविरों के सफल आयोजन के लिए औषधालय प्रभारी डॉ. शोभालाल औदिच्य के प्रयासों को सराहा और उन्हें बधाई दी। डॉ. औदिच्य ने बताया कि शिविर में जोड़ां का दर्द, माइग्रेन, सायटिका, अवस्कुलर, नेक्रोसिस, एडी में दर्द, बालों की समस्या का उपचार के लिए कटीबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, स्थानिक स्वेदन, षष्टिशाली पिंडस्वेद, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन, बस्तीकर्म के 98 रोगियों का उपचार शुरू हुआ।
शिविर में डॉ. शैलेन्द्र शर्मा, डॉ.संतोष कुमारी दमानी, डॉ अंकिता सियाल, डॉ मिथिलेश शाक्यवाल, डॉ ऋतु पाटीदार, वरिष्ठ कम्पाउण्डर रूपलाल मीणा, नर्स इंदिरा डामोर, शंकरलाल खराडी, कंचन कुमार डामोर, कन्हैया लाल नागदा, चंद्रेश परमार, वंदना शक्तावत, रीना मेघवाल, गरीमा मीणा, भगवती लाल लोधा, परिचारक गजेन्द्र आमेटा, निर्भयसिंह भाटी, बेचरलाल मीणा आदि सेवाएं दे रहे है।
24वें पांच दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारंभ
