उदयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन के तत्तवावधान महाराष्ट्र के सोलापुर में आयोजित में विश्व मास्टर्स लॉन टेनिस प्रतियोगिता आज सम्पन्न हुईं जिसमें उदयपुर के 60 वर्ष आयु वर्ग में दीपांकर चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगल्स एवं डबल्स में रनर अप रहे।
सिंगल्स में दीपांकर ने इस वर्ष के भारतीय टीम के लॉन टेनिस खिलाड़ी राजन बेरी को क्वार्टश्र फाईनल में एवं पवन जैन को सेमिफाईनल में हराया। सिंगल्स फाईनल में वे भारतीस टीम के कप्तान चन्द्रभूषण से मुकाबला हार गये। डबल्स फाईनल में दुर्भाग्यवश दीपांकर के पार्टन्र महाराष्ट्र के शिरिश नंदूकर के चोटिल हो जाने के कारण फाईनल में वाक ओवर देना पड़ा। भारत में होने वाली इन मास्टर्स प्रतियोगिता में अर्जित अंको के आधार पर भारतीस टीमों का चयन किया जाता है। इस अवसर पर अखिल भारतीय लान टेनिस एसोसिएशन के पदाधिकारी वितरण के दौरान मौजूद थे।
विश्व मास्टर्स लॉन टेनिस प्रतियोगिता में उदयपुर के दीपांकर सिंगल्स व डबल्स में रनर अप रहे
