ओसवाल सभा की त्रेमासिक बैठक ओसवाल भवन मे अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र कोठारी की अध्यक्षता मे आयोजित की गई सचिव आनंदिलाल बम्बोरिया ने बताया की उक्त बैठक मे निम्नाकित निर्णय लिए गए
उदयपुर। ओसवाल युवक परिषद के तत्वावधान मे आगामी 30 मई से 4 जून तक सकल जैन समाज के पुरुष एवं महिलाओ हेतु शिवानी जैन समृति क्रिकेट कॉर्निंवल का वृहद स्तर पर आयोजन किया जायेंगा इसकी विस्तृत जानकारी बैठक मे अध्यक्ष अनिल जारोली द्वारा प्रदान की गई,ओसवाल भवन मे चल रहे नवनिर्माण जिसमे नवीन मुख्यद्वार, पुरुष एवं महिला सुविधाएं, स्टाफ क्वार्टर एवम कार्यालय कक्ष के नवीनीकरण के साथ पुरानी नल लाइन एवम नवीन सिवरेज लाइन इत्यादि कार्य का निरिक्षण कर प्रगति की जानकारी एवम उक्त निर्माण के सहयोगी तैयार किए जाने हेतु नखरे की राशि तय की गई,ओसवाल भवन के मुख्य द्वार पर लाभार्थी परिवार के सहयोग से शीतल जल मंदिर प्रारम्भ किए जाने का निर्णय लिया गया।
ओसवाल ऐप एवम डिजिटल वैबसाइट के संयोजक अंशुल मोगरा द्वारा आ रही तकनिकी समस्याओ एवम अभी तक डाउनलोड की धीमी गति को बढ़ाने की समझाइस की गई, ओसवाल सभा के विभिन्न प्रकोष्ठों द्वारा किए जा रहे नित नवीन कार्यक्रमों की सरहाना करते हुए आगे भी प्रयास जारी रखे जाने की गुजारिश की,ओसवाल सभा आपके द्वार कार्यक्रम जो गत दिसम्बर माह से 28 अप्रेल तक जारी रखकर समूचे ओसवाल समाज को जोड़ने के विशिष्ट प्रयासों की सराहना करते हुए 20 शिविर के माध्यम से सदस्यों की संख्या मे उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करते हुए 5000 से बढाकर 9000 तक पहुँचाने मे सभी कार्यपरिषद सदस्यों के सहयोग की तारीफ की गई एवम आगामी जुलाई से सितम्बर माह मे रात्रिकालीन शिविर के माध्यम से जो परिवार अब भी ओसवाल सभा से नहीं जुड़ पाए हे उन्हें जोडने के सार्थक प्रयास हेतु पुनः ओसवाल सभा आपके द्वार रात्रिकालीन शिविर चलाने का निर्णय किया गया l ओसवाल सभा के सुचना तंत्र को प्रभावी बनाने हेतु वर्तमान मे जारी सभी वॉट्सएप ग्रुप्स के स्थान पर नए ग्रुप्स बनाने हेतु नरेन्द्रकुमार कोठारी के नेतृत्व मे एक समिति बनाई गई जो आगामी मई माह मे सभी ग्रुप्स को युक्तियुक्त तरीके से तैयार करेंगे ताकि सभा का प्रत्येक सदस्य को इससे जोड़ा जा सके।
वर्तमान मे ओसवाल सभा के पास सभी सदस्यों के निवास के पते एवम मोबाइल नम्बर आदिनांक नहीं हे जिससे सदस्यों को ओसवाल सन्देश (बुलेटिन) घर घर भिजवाने मे समस्या आ रही हे क्षेत्रवार पते की सुचियां को आदिनाँक करने हेतु सभी कार्यपरिषद सदस्य ओसवाल भवन कार्यालय से सुचिया प्राप्त कर आवश्यक संशोधन कर संशोधित सूचिया पुनः कार्यलय मे जमा करावे , डॉ ललित मुर्ड़िया के संयोजन मे सदस्यता हेतु प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जाँच हेतु कमेटी का गठन किया गया था उक्त कमेटि द्वारा पूर्व मे प्राप्त सभी फॉर्म की जाँच कर ली गई थीं लेकिन ओसवाल सभा आपके द्वार मे प्राप्त नवीन फोर्म्स की जाँच बाकी हे जो कराया जाना अपेक्षित हे l ओसवाल सभा परिवार निदेशिका के संयोजक आर सी मेहता ने अवगत कराया की अभी तक 1000 सदस्यों के फॉर्म सम्पूर्ण जानकारी सहित प्राप्त हों चुके हे डायरेक्टरी का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया हे तीन माह मे डायरेक्टरी तैयार होकर अगस्त माह मे विमोचन करा दिया जायेगा जिन सदस्यों ने अपने फॉर्म जमा नहीं कराये हे मई माह मे आवश्यक रूप से जमा करवा देवे।
गत मार्च माह मे महिला दिवस पर आयोजित होली स्नेहमिलन, सांस्कृतिक संध्या एवम कवि सम्मेलन कार्यक्रम की विस्तार से चर्चा की गई उपस्थित सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंशा की गई l सभा के वरिष्ठ सदस्य श्रीमान गोपाल जैन द्वारा भारतीय योग संस्थान नई दिल्ली के तत्वाधान मे आगामी मई माह मे 14 मई से 18 मई तक हड्डी रोग निवारण शिविर प्रशिक्षित योग टीचर द्वारा प्रातःकाल 6 बजे से 7-30 बजे एवम दिनांक 19 मई से 6-00 बजे से 7-00 बजे ध्यान, योग एवम प्राणायम शिविर का आयोजन ओसवाल भवन मुख़र्जी चौक मे कराने की घोसणा की ताकि आसपास के सभी सदस्य लाभान्वित हों सकेl ओसवाल सभा द्वारा आज से दिसम्बर माह तक के कार्यक्रम निर्धारित करने हेतु विस्तार से विचार विमर्श कर जून माह मे क्रिकेट कॉर्निंवाल, जुलाई माह मे इनडोर गेम्स तथा जुलाई से सितम्बर माह तक ओसवाल सभा आपके द्वार रात्रि कालीन शिविर शाम 7.00 से 10.00 बजे तक, अगस्त माह मे सदस्यों के स्वस्थ मनोरंजन हेतु वन विहार ( पिकनिक) कार्यक्रम, सितम्बर माह मे वार्षिक साधारण सभा, नवंबर माह मे दीपावली स्नेहमिलन के साथ प्रतिभा सम्मान समरोह आयोजन , दिसम्बर माह मे ओसवाल सभा के द्विवार्षिक आम चुनाव कराने का निर्णय सर्वानुमति से लिए गए, उक्त बैठक मे मनीष नागोरी, फतेहसिंह मेहता, मुकेश मोगरा, किरण पोखरना, अशोक मेहता, डॉ नीता मेहता, स्नेहलता मोगरा, अनीता गाँधी, अनीता भाणावत, माया सिरोया, वन्दना दक, रचिता मोगरा, कमल कोठारी, जिनेन्द्र मेहता, वर्धमान मेहता, तेजसिंह भण्डारी, नरेन्द्र कोठारी, कुलदीप मेहता, नरेन्द्र मेहता, महेश नलवाया, मानक जारोली, हिमांशु मेहता, अविनाश चावत, कमलेश पोखरना, मनीष मल्लारा, डॉ सुधीर मेहता, विनोद गदीया, ललितकुमार जैन, ललित भण्डारी, दिलीप कंठालिया, राजेंद्र भूतालिया सहित कई विशेष आमंत्रित सदस्य उपस्थित रहे।
ओसवाल सभा कार्यपरिषद की बैठक मे लिए महत्वपूर्ण निर्णय
