बिना नंबर टैंकर से बिक रहा था बायोडीजल
उदयपुर, 2 जनवरी : जिले में अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत टीडी थाना पुलिस ने अवैध बायोडीजल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने भारी मात्रा में बायोडीजल के साथ एक बिना नंबर का टैंकर और एक टंक जब्त किया है।
थानाधिकारी टीडी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि सलूंबर निवासी नवीन प्रकाश हाईवे पर चलने वाले वाहनों को सस्ते दाम पर अवैध बायोडीजल बेच रहा है। दबिश के दौरान एक बिना नंबरी टैंकर से टंक में बायोडीजल भरा जा रहा था। मौके पर रसद विभाग की टीम बुलाकर सैंपल लिए गए, जांच में ईंधन बायोडीजल पाया गया। होटल रामदेव के पीछे बने भूमिगत टैंक को भी सीज किया गया। आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश जारी है।
1680 लीटर सॉल्वेंट जब्त, आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर, 2 जनवरी : अवैध पेट्रोलियम पदार्थों की कालाबाजारी पर नकेल कसते हुए टीडी थाना पुलिस ने 1680 लीटर सॉल्वेंट/केमिकल जब्त कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई गिर्वा वृत्त क्षेत्र में की गई। थानाधिकारी टीडी के अनुसार सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के किनारे पाटिया गांव में मातेश्वरी होटल के पीछे बने गोदाम में अवैध रूप से सॉल्वेंट का भंडारण किया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा एवं वृत्ताधिकारी गोपाल चंदेल के निर्देशन में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी मुकेश वैष्णव भागने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया। गोदाम की तलाशी में आठ ड्रमों में भरा 1680 लीटर सॉल्वेंट बरामद हुआ। रसद विभाग की टीम द्वारा सैंपलिंग के बाद पदार्थ सॉल्वेंट/केमिकल पाया गया। आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
