उदयपुर। उदयपुर विकास प्राधिकरण के दस्ते ने गुरुवार को शहर के माली कॉलोनी 100 फीट रोड पर व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया।
यूडीए आयुक्त राहुल जैन के निर्देशानुसार तहसीलदार डॉ अभिनव शर्मा के नेतृत्व में दस्ता गुरुवार को माली कॉलोनी 100 फीट रोड पहुंचा, जहां दुकानदारों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों के आगे सरकारी सड़क पर अवैध निर्माण कर अतिक्रमण करना पाया गया। यूडीए दस्ते ने जेसीबी की मदद से सड़क पर किए अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई पूरी की। साथ ही दस्ते ने व्यापारियों को भविष्य में दोबारा सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत भी दी।
माली कॉलोनी 100 फीट रोड से हटाए अवैध कब्जे
