उदयपुर, 27 जनवरी। आईसीआईसीआई आरसेटी संस्थान उदयपुर में श्रीमती मधु आमेरिया को संस्थान के संयुक्त निदेशक अमर दीक्षित ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। श्रीमती आमेरिया राजस्थान में विभिन्न बैंकों द्वारा संचालित 35 आरसेटी एवं रूडसेटी संस्थानों द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के मूल्यांकन, प्रमाणन और गुणवत्ता नियंत्रण की राज्य प्रभारी हैं और उनके प्रयासों ने राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं एवं महिलाओं को स्वरोजगार प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें स्वरोजगार हेतु तैयार करने में अहम् भूमिका निभाई है।
उल्लेखनीय है की श्रीमती मधु आमेरिया को हाल ही में 7 जनवरी को मरू पर्यावरण संस्थान (डेको) एवं महिला पीजी महाविद्यालय जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में “लाइफ टाइम मरू रत्न 2022” से पुरुस्कृत किया गया था, इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए आईसीआईसीआई आरसेटी की ओर से उनका सम्मान किया गया।
राजवैद्य स्व.राधा गोविन्द आचार्य की स्मृति में ब्रह्मपुरी में निःशुल्क औषधालय शुरू
उदयपुर, 27 जनवरी। जीर्ण एवं जटिल रोगों के विशेषज्ञ वैद्य मुरली गोविन्द आचार्य ने अपने स्वर्गीय भ्राता राधा गोविन्द आचार्य की स्मृति में ब्रह्मपुरी स्थित अधिकारी हाउस पर एक निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधालय का शुभारंभ बसंत पंचमी को महेंद्र कोठारी ने किया। इस मौके पर गणमान्य मेहमान और रोगियों का स्वागत स्वर्गीय राजवैद्य राधा गोविन्द आचार्य के पुत्र अरुण आचार्य ने किया। उन्होंने बताया कि पिताश्री की याद में इस औषधालय पर जीवन पर्यन्त नि‘शुल्क सेवाएं जारी रहेंगी। इसके लिए महेंद्र कोठारी ने अरुण आचार्य का माल्यार्पण कर स्वागत किया।