अनूठी पहल से हुआ सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा पर आधारित हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन

उदयपुर, 23 जनवरी। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, जिला पुलिस तथा आधार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शुक्रवार, 23 जनवरी को नगर निगम प्रांगण स्थित सुखाड़िया रंगमंच पर सड़क सुरक्षा एवं जीवन रक्षा विषय पर आधारित एक विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन आमजन, विशेषकर बच्चों और युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु एक अभिनव प्रयास के रूप में सामने आया।

हास्य और कविता के माध्यम से दिया गया सड़क सुरक्षा का संदेश कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि सड़क सुरक्षा जैसे गंभीर विषय को हास्य, कविता और मनोरंजन के माध्यम से सरल व प्रभावी रूप में प्रस्तुत किया गया। मंच से कवियों ने अपने काव्य पाठ के माध्यम से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, तेज गति से वाहन न चलाने, नशे में ड्राइविंग से बचने और दुर्घटना में घायल की मदद करने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए।

स्कूली बच्चों की सक्रिय भागीदारी रही आकर्षण का केंद्र
इस कार्यक्रम में महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर स्कूल, रेहान इंटरनेशनल स्कूल तथा रॉकवुड स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने कविताओं, तालियों और संवाद के माध्यम से कार्यक्रम में जीवंतता भर दी। कवियों ने बच्चों को खेल-खेल में और हंसी-मज़ाक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया, जिससे संदेश बच्चों के मन में गहराई तक बैठ सके।

प्रख्यात कवियों ने अलग-अलग अंदाज़ में रखे विचार
हास्य कवि सम्मेलन में मनोज गुर्जर ‘अजातशत्रु’, भावना सहित अन्य कवियों ने अपने-अपने विशिष्ट अंदाज़ में सड़क सुरक्षा पर विचार रखे। किसी ने व्यंग्य के माध्यम से लापरवाह ड्राइविंग पर प्रहार किया, तो किसी ने भावनात्मक कविता से जीवन की कीमत समझाई। कविताओं ने बच्चों और उपस्थित जनसमूह में जोश, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना का संचार किया।

आधार फाउंडेशन के नारायण चौधरी ने बताया कि फाउंडेशन विगत कई वर्षों से सड़क सुरक्षा एवं जीवन रक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष कुछ नया और प्रभावी करने के उद्देश्य से इस बार हास्य कवि सम्मेलन के माध्यम से सड़क सुरक्षा संदेश देने की अनूठी पहल की गई, जिससे आमजन तक यह संदेश सरल, रोचक और स्थायी रूप से पहुँच सके।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रजनी पी रावत, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी गुलशन व नानजीराम गुर्जर, चंद्रगुप्त सिंह चौहान, प्रमोद सामर, तारिका भानु प्रताप, पुलिस उपाधीक्षक मदन गहलोत, विभागीय अधिकारी, पुलिस प्रशासन, शिक्षकगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के रचनात्मक आयोजन समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!