होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान की आम सभा एंव वर्ष 2025-27 के चुनाव संपन्न

उदयपुर, 14 अप्रेल। होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान की आम सभा होटल अरनिया विला, समोर बाग उदयपुर पर संपन्न हुई। संस्थान सचिव राकेश चौधरी ने बताया कि 2025 से 2027 तक लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए भी अध्यक्ष सुभाष सिंह राणावत, उपाध्यक्ष के पी अग्रवाल, सचिव राकेश चौधरी, सहसचिव प्रफुल्ल सिंह कुमावत, कोषाध्यक्ष अंबालाल साहू निर्विरोध चुने गए। सदस्यों ने निर्वाचित कार्यकारिणी को उपरना ओड़ा कर बधाई दी।

सचिव चौधरी ने बताया कि सर्वप्रथम अध्यक्ष ने संभाग से आये हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया। सचिव ने गत मीटिंग का कार्यवाही विवरण पढ़ा और कोषाध्यक्ष ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। आम सभा में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई एवं उनके समाधान हेतु रूप रेखा तय की गई। साथ ही उदयपुर संभाग में पर्यटन कैसे बढ़ाया जाए उस पर भी गहन मंथन किया गया। मीटिंग के अंत में होटल के अच्छे प्रबंधन एवं भोजन हेतु सदस्य विक्रम सिंह बोहेड़ा ने होटल प्रबंधक को उपरना ओड़ा कर धन्यवाद दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!