उदयपुर। वेद समाज हिरणमगरी की ओर से समाज में शिक्षा के माध्यम से नया मुकाम पाने वाली प्रतिभाओं का एक कार्यक्रम में सम्मान किया गया। आयोजन समिति के दीपक वेद ने बताया कि एमबी ए ग्राउंड पर आयोजित समारोह में चिकित्सा विभाग में नियुक्ति होने पर शीला वेद सवीना, दीपक वेद गोगुंदा, आशा वेद मनवार खेड़ा और समाज की पहली महिला पटवारी बनने पर खरबड़िया कानपुर की मोनिका वेद का भी सम्मान किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि कुबेरसिंह चावड़ा सहित समाज के गिर्वा व मेवाड़ चैखले के अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी भी मौजूद रही।
शिक्षा से वेद समाज में नया मुकाम पाने वाली प्रतिभाओं का सम्मान
