भीलवाड़ा : जिला स्तर पर जीते गए खिलाड़ियों का किया सम्मान

भीलवाड़ा,जिला स्तरीय बेंच प्रेस सबजूनियर, जूनियर, सीनियर, एवं मास्टर पॉवर लिफि्टंग प्रतियोगिता सिंधु भवन, वैभव नगर, में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता मे बालिका वर्ग में निखत अन्जुम गोल्ड मेडल, मेगा धोबी गोल्ड मेडल, मुस्कान मंसूरी गोल्ड मेडल, बुसरा पठान गोल्ड मेड़ल, कृष्णा साहू सिल्वर मेडल, एवं बालक वर्ग में सोनू खटीक गोल्ड मेडल, करण रेगर सिल्वर मेडल एवं मास्टर वर्म में प्रहलाद चांवला ने 62 वर्ष की आयु में 65 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता सभी विजेता खिलालियों डी फिटनेस जिम पर प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय सर्वधर्म महासभा के अनिल छाजेड़, भीलवाड़ा पॉवर लिफ़्टिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष आशीष  राजस्थला   , जिम ओनर महावीर गुर्जर , खेमराज गुर्जर, पुरण कासोटिया , पृथ्वीराज गुर्जर , अक्की दाधीच, अभि जाट सभी अतिथियों ने माला पहनाकर सम्मानित किया। विजेता खिलाडी कोटा में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भीलवाड़ा का नेतृत्व करेंगे, यह प्रतियोगिता 18, 19 सितम्बर को होगी। यह जानकारी कॉच हर्ष सुवालका ने दी।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!