(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, महावीर इंटरनेशनल केंद्र खेरवाड़ा की ओर से डॉक्टर्स डे पर ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कलाल के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बीसीएमओ डॉक्टर अरुण मीणा,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल गोयल, डॉक्टर अनिल सालवी, डॉक्टर मधु सालवी, डॉक्टर महेश कटारा एवं डॉक्टर ऋतु शर्मा तथा पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के चिकित्सालय में कार्यरत डॉक्टर अनिल अहारी का शॉल ओढ़ा कर श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। केंद्र की ओर से सभी चिकित्सकों को डॉक्टर्स डे पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर केंद्र के संरक्षक दिनेश जैन, उपाध्यक्ष पुष्कर जैन, सचिव जितेंद्र जैन, संयुक्त सचिव दिलीप जैन, पूर्व सचिव नरेश अग्रवाल, कमल प्रकाश एवं हितेश पंचोली, किशोर दवे आदि उपस्थित रहे।
डॉक्टर्स डे पर एमआई द्वारा चिकित्सकों का सम्मान
