उदयपुर। सेंट ग्रिगोरियस सी. सै. स्कूल, उदयपुर में गुरुवार को हिन्दी दिवस समारोह विद्यालय प्रधानाचार्या शुभा जोस की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने हिंदी विषयाध्यापकों के निर्देशन में संगीत, कविता, लघुनाट्य एवं प्रश्नोत्तरी द्वारा हिन्दी के महत्त्व और इसकी बढ़ती हुई अंतर्राष्ट्रीय लोकप्रियता को रेखांकित किया। कार्यक्रम के अंत मे उप प्रधानाचार्य इंचार्ज अनिल गोस्वामी ने हिन्दी के प्रयोग को प्राथमिकता देने का आग्रह किया और भाषायी कौशल बढ़ाने पर बल देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
सेंट ग्रिगोरियस स्कूल में मनाया हिन्दी दिवस समारोह
