विश्व मधुमेह दिवस पर स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन आज,बीसीआई और पारस हॉस्पिटल्स की संयुक्त पहल : मुकेश माधवानी

उदयपुर, 12 नवम्बर।  विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर बिज़नेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) एवं पारस हॉस्पिटल्स उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष “हेल्थ टॉक” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शनिवार, 15 नवम्बर 2025 को दोपहर 3 बजे पारस हॉस्पिटल्स की छठी मंज़िल स्थित ऑडिटोरियम में होगा।

इस स्वास्थ्य वार्ता का उद्देश्य मधुमेह के लक्षणों की पहचान, उससे बचाव के उपाय तथा समय पर उपचार और नियंत्रण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम में एंडोक्राइनोलॉजी विभाग के प्रमुख विशेषज्ञ डॉ. जय चोर्डिया मुख्य वक्ता के रूप में मार्गदर्शन देंगे।

वार्ता के दौरान प्रतिभागियों को रक्त शर्करा स्तर को समझने, प्रारंभिक लक्षणों और जोखिम कारकों की पहचान, जीवनशैली एवं आहार प्रबंधन तथा चिकित्सकीय परामर्श के समय जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी जाएगी।

बिज़नेस सर्कल इंडिया के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि इस संयुक्त पहल का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

कार्यक्रम में भाग लेने या अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें सत्यनारायण जी से  72308 09989 पर संपर्क कर सकते हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!