उदयपुर। एसएस कॉलेज की कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष फिरदोस शेख को एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला में आईआईटी दिल्ली द्वारा राज्य स्तरीय लेल पर कार्यशाला एवं आईआईटी दिल्ली के वर्चुअल लैब के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया ।आईआईटी दिल्ली द्वारा एसएस कॉलेज के मोहम्मद फिरदोस शेख को वर्चुअल लैब उदयपुर का नोडल सेंटर कोऑर्डिनेटर भी नियुक्त किया। यह अवार्ड पाने पर एसएस कॉलेज के एमडी श्री अभय सिंघवी, श्री पीयूष सरूपरिया एवं प्रिंसिपल डॉ प्रशांत शर्मा एवं डॉ दीपक टॉक ने हर्ष व्यक्त किया एवं फिरदोस शेख को बधाई दी। कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष फिरदोस शेख पहले भी इस क्रम में कई सम्मान पा चुके हैं एवं शेख ने सिक्योरिटी पर एक बुक भी प्रकाशित कर रखी है जो अमेजॉन एवं फ्लिपकार्ट एवं अन्य वेबसाइट पर उपलब्ध है। फिरदोस शेख 7 पेटेंट एवं एक अंतरराष्ट्रीय पेटेंट एवं 30 से अधिक रिसर्च पेपर भी प्रकाशित कर चुके हैं।
एसएस कॉलेज के कंप्यूटर विज्ञान के विभागाध्यक्ष शेख आईआईटी दिल्ली की राज्य स्तरीय कार्यशाला मे सम्मानित
