उदयपुर। सोमवार को बिहारी लाल लखारा पर्यावरण मित्र संस्थान उदयपुर की ओर से कार्यालय संयुक्त निदेशक स्कूली शिक्षा संभाग उदयपुर में फूलदार छायादार पेड़ पौधों का पौधारोपण किया गया। और पेड़ पौधों की सुरक्षा के लिए टी गार्डन लगाई गये। हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम अंतर्गत कार्यालय संयुक्त निदेशक स्कूली शिक्षा संभाग उदयपुर की संयुक्त निदेशक मैडम श्रीमती रंजना कोठारी अपने संदेश में बताया कि पेड़ पौधें वृक्ष धरती के प्राण हैं, जो न सिर्फ हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि पर्यावरण संतुलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। श्री सुशील जी गुप्ता सहायक निदेशक ने बताया कि पेड़ पौधें वो दवा है जो हमें हर बीमारी से बचा सकती है।अनिल गुप्ता सहायक निदेशक ने कहा कि अगर हमें सांस लेना पसंद है, तो पेड़ लगाना जरूरी है।” संस्थान के कृष्ण कुमार लखारा ने कहा कि पेड़ पौधें लगाना मतलब अपने आने वाले कल को और आज को सुरक्षित करना। श्री पन्नालाल जी लखारा प्रशासनिक अधिकारी संयुक्त निदेशक ने बताया कि पेड़ पौधें बाढ़ और मिट्टी के कटाव को रोकने में भी मदद करते हैं, हजारों लीटर तूफानी पानी को अवशोषित करते हैं। पेड़ पौधें के बिना पृथ्वी में जीवन की कल्पना नही कि जा सकती हैं। श्री मांगी लाल जी मेनारिया सीनियर पर्सनल असिस्टेंट ने कहा कि पेड़ धरती के फेफड़े हैं। श्री कमल प्रकाश बाबेल सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि पेड़ पौधे हैं तो जीवन है इस अवसर पर श्री नरेश कुमार चौबीस संस्थापक अधिकारी, रेवा शंकर जी आमेटा संस्थापन अधिकारी, श्री हरिश जी पालीवाल संस्थापक अधिकारी व संयुक्त निदेशक कार्यालय के सभी कार्मिक सहयोग हेतु उपस्थित रहे।
हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम
