उदयपुर, 19 जुलाई। नारायण सेवा संस्थान में रविवार को गुरूपूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि लियों का गुड़ा स्थित सेवामहातीर्थ परिसर में आयोजित गुरू वंदन समारोह में संस्थापक चेयरमैन श्री कैलाश जी ‘मानव’ का अभिनंदन किया जाएगा। कार्यक्रम में बालगृह के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। आयोजन में देश के विभिन्न भागों से निःशुल्क सर्जरी के लिए आए दिव्यांग, उनके परिजन व संस्था सहयोगी भाग लेंगे। आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
एनएसएस में कल गुरुपूजन
