उदयपुर। सय्यद टूर्स एण्ड ट्रावेल्स उदयपुर का उमराह के लिये 96 हाजियों का एक दल आज उमराह के लिये रवाना हुआ।
अमजद अली ने बताया कि टूर सैय्यद जिशान अली, सय्यद फैजा़न अली व नईमुद्दीन अब्बासी की निगराह में 96 हाजियों का काफिला 20 दिन उमराह टूर पर रहेगा। आज खंाजीपीर स्थित ऑफिस से उदयपुर से मुम्बई एवं अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ। मुम्बई एवंम अहमदाबाद एयरपोर्ट से सऊदी अरब के जिद्दाह एयरपोर्ट उतरेंगे। यह टूर के हाजी लोग ईद मीलादुन्नबी मदीना शरीफ में मनायेंगे। टूर आपरेटर हाजी सैय्यद अमजद अली ने बताया कि उमराह टूर वालों को मक्का व मदीना में बाकी अतराफ की भी ज़ियारते करवाएंगे।’
उमराह जानें वालों को छोड़ने आऐ मेहमानों ने गुलपोशी (फुलो की माला) पहना कर नम आंखो से मक्का मदीना के सफर के लिए विदा किया। ईस मोके पर सय्यद टूर्स एण्ड ट्रावेल्स स्टाफ के ओवेश रजा़ व आकिब हुसैन मौजूद थे।
96 हाजियों का दल उमराह के लिये रवाना
