संरक्षण व पारिस्थितिकी पर्यटन पर जोर
उदयपुर/शहर के रानी रोड़ स्थित अरण्य कुटीर में ग्रीन सेवियर्स उदयपुर की मासिक बैठक ग्रीन पीपल सोसाइटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा बाघदड़ा संरक्षित क्षेत्र के पारिस्थितिकी विकास व संरक्षण और उदयपुर शहर में पौधों की सुरक्षा हेतु लगाए गए ट्री गार्ड की उपयोगिता का मूल्यांकन रहा।
बैठक में सदस्यों ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि बाघदड़ा क्षेत्र की प्राकृतिक जैव विविधता और पर्यावरणीय संतुलन को संरक्षित करने के लिए सुनियोजित प्रयास जरूरी हैं। इस दिशा में इसे पारिस्थितिकी पर्यटन के रूप में विकसित करने के ठोस उपाय सुझाए गए। साथ ही, यह भी तय किया गया कि इन सुझावों को संकलित कर मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) उदयपुर को भेजा जाएगा, ताकि विभागीय स्तर पर पहल हो सके।
शहरी विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए यह सामने आया कि नगर निगम व विकास प्राधिकरण द्वारा लगाए गए कई ट्री गार्ड खराब हो चुके हैं, जिससे पौधों की सुरक्षा प्रभावित हो रही है। इस समस्या के समाधान के लिए ट्री गार्ड के रिकवर, रिपेयर और रीयूज को लेकर आयुक्त नगर निगम उदयपुर और आयुक्त उदयपुर विकास अभिकरण को अनुशंसा भेजने का निर्णय लिया गया।
बैठक में अध्यक्ष राहुल भटनागर के साथ वरिष्ठ सदस्य श्री आर.के. सिंह, प्रभुलाल शर्मा, ओ.पी. शर्मा, ओ.एल. मेनारिया, वीरपाल सिंह राणा, प्रताप सिंह, राजेन्द्र सिंह, लायक अली, एस.एन. सिंह और श्री बृजपाल सिंह मौजूद रहे।
