हरित दिवस उत्सव: आरएमडीपीएस उदयपुर में उत्साह का माहौल

हरित भविष्य की ओर एक कदम

उदयपुर। रसिकलाल एम धारिवाल पब्लिक स्कूल, उदयपुर में आज दिनांक 23.7.2025 बुधवार को हरित दिवस उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्ले ग्रुप से कक्षा 1 तक के छात्रों ने हरे रंग के वस्त्र पहने और अपने लंच बॉक्स में हरे रंग के खाद्य पदार्थ लाए। छात्रों ने हरित दिवस पर कविताएं पढ़ीं और आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए। स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी इस अवसर पर हरे रंग के वस्त्र पहनकर शामिल हुए।

स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के छात्रों ने स्कूल की सीमा के आसपास आम, अमरूद, जामुन, गुलमोहर इत्यादि के पौधे लगाए। इसके अलावा, सावन और बारिश के मौसम में खाए जाने वाले भुट्टे सिगड़ी पर सेककर छात्रों को खिलाए गए जिससे उन्हें मौसमी भोजन के महत्व को समझने का अवसर मिला।

इस अवसर पर स्कूल के सचिव डॉ गजेन्द्र जी भंसाली ने कहा, “आज के बच्चे कल के भविष्य हैं और हमें उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना होगा।”

स्कूल के उपाध्यक्ष श्री आर. के. चतुर सर ने कहा, “पर्यावरण संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है और हमें अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण अनुकूल आदतें अपनानी होंगी।”

स्कूल की प्राचार्या डॉ हेमा जी छाबड़ा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आज के इस आयोजन से छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे भविष्य में पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मैं सभी छात्रों, शिक्षकों और मेरी पूरी टीम का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!