उदयपुर में इंटरनेशनल बिज़नेस सर्कल (बीसीआई) का भव्य शपथ ग्रहण समारोह ‘द प्लेज’ 24 को

उदयपुर। भारत के उभरते बिजनेस नेटवर्किंग ग्रुप बिज़नेस सर्कल इंटरनेशनल (बीसीआई) का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार 24 जनवरी को हिस्टोरिया रॉयल, उदयपुर में होगा। इस आयोजन को ‘द प्लेज’ नाम दिया गया है, जिसमें संगठन की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी आधिकारिक रूप से अपने-अपने पदों की शपथ दिलाई जाएगी।

बीसीआई के फाउंडर एंड चैयरमेन मुकेश माधवानी ने बताया कि विप्लव कुमार जैन बीसीआई उदयपुर के मुख्य सलाहकार होंगे। उन्होंने बताया कि देवेंद्र सिंह करीर संगठन के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे। उनके साथ राम रतन दाड़ वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिलीप बालचंदानी कार्यकारी उपाध्यक्ष और एकार्थ पुरोहित उपाध्यक्ष के रूप में शपथ लेंगे। संगठन के प्रशासनिक संचालन की जिम्मेदारी अमृता बोकड़िया महासचिव के रूप में संभालेंगी। उन्होंने बताया कि जीवन सिंह सोलंकी को संयुक्त सचिव–1 एवं कन्हैया राजगोपाल को संयुक्त सचिव–2 मनोनीत किया गया है। वित्तीय प्रबंधन के लिए रीना गोस्वामी कोषाध्यक्ष और सी.पी. शर्मा संयुक्त कोषाध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।

बीसीआई उदयपुर से देवेंद्र सिंह करीर ने बताया कि व्यापार विस्तार, संगठनात्मक सशक्तिकरण और प्रभावी नेटवर्किंग को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न विभागों में अनुभवी पेशेवरों को डायरेक्टर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें  विवान बंसल को डायरेक्टर – बिज़नेस ग्रोथ एवं इनेबलमेंट, राधिका सोमानी को डायरेक्टर – जनसंपर्क एवं मीडिया रिलेशंस, पियूष कोठारी को डायरेक्टर – मेंबर एंगेजमेंट, अक्षय समर को डायरेक्टर – मेंबरशिप ग्रोथ, मुकेश गुरानी को डायरेक्टर – स्ट्रैटेजी एवं चैप्टर डेवलपमेंट, विपुल जोशी को डायरेक्टर – कंप्लायंस एवं एथिक्स हेड की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कार्यक्रम के दौरान बीसीआई के फाउंडर एंड चैयरमेन मुकेश माधवानी संगठन की दूरदर्शी सोच, उद्देश्यों और भविष्य की रणनीतियों पर प्रकाश डालेंगे। वहीं, ग्लोबल मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आरिफ़ शेख बीसीआई के अंतरराष्ट्रीय विस्तार, वैश्विक नेटवर्क और अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक अवसरों के विषय में जानकारी साझा करेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!