उदयपुर। उभरते हुए शायर-गायक-संगीतकार श्शाद उदयपुरीश् के नवीनतम म्यूजिक एल्बम का पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम भव्य रूप से अशोका पैलेस में संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर संगीत, साहित्य और कला जगत से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
एल्बम का पोस्टर मुकेश माधवानी एवं ‘सुरों की मंडली’ टीम की ओर से औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया। कार्यक्रम के दौरान शाद उदायपुरी के संगीत सफर, उनकी रचनात्मक सोच और एल्बम की भावनात्मक थीम पर भी प्रकाश डाला गया। उपस्थित अतिथियों ने एल्बम की प्रस्तुति और शाद उदायपुरी की संवेदनशील गायकी की सराहना की।
मुकेश माधवानी ने बताया कि यह म्यूजिक एल्बम प्रेम, अनुभूति और जीवन के विविध रंगों को सुरों में पिरोता है, जो श्रोताओं के दिलों को छूने की पूरी क्षमता रखता है।
शाद उदयपुरी के गीत आप सभी प्रमुख म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स जैसे स्पोटीफाई,एप्पल म्यूजिक सहित अनेक पर आदि पर सुन सकते हैं। कार्यक्रम का समापन संगीत और कला के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हुआ। क्यूआरकोड के जरिये आप सीधे शाद उदयपुरी के गानों को विभिन्न प्लेटफॉर्म पर सुन सकते हैं।
सुरों की मंडली के शाद उदयपुरी के म्यूजिक एल्बम का भव्य पोस्टर लॉन्च
