उदयपुर 19 अक्टूबर : भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत कविता पाठ, दिया सजावट, मांडना, मेहंदी तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सीमा शर्मा ने की। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ नरेंद्र सिंह राणावत, डॉ सृष्टिराज सिंह, डॉ भूपेंद्र सिंह चोहान , नीतिका झाला, पुष्कर पांडे ने अदा की। प्रतियोगिता के अंत में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण किया गया। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन कर्नल प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत, प्रेसिडेंट एम एस आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ और विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ एन एन सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित की तथा विद्यार्थियों को उन्नति के लिए आशीर्वाद प्रदान किया । कार्यक्रम में डॉ खुशबू कुमावत, डॉ नंदकिशोर शर्मा, डॉ अजय पाल सिंह चुंडावत सभी का पूर्ण सहयोग रहा।
भूपाल नोबल्स शिक्षा संकाय में दीपोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन
