उदयपुर से प्रोफेशनल म्यूज़िक की नई उड़ान: ‘सुरों की मंडली सुपर सिंगर्स’ का भव्य शुभारंभ

उदयपुर।  सुरों की मंडली संगठन के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट सुपर सिंगर्स का रविवार को भव्य आग़ाज़ हुआ।

संस्थापक अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि इस अवसर पर सुपर सिंगर्स के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया। उन्होंने बताया कि यह मंच उदयपुर की धरती से प्रोफेशनल सिंगिंग के क्षेत्र में अपनी सशक्त पहचान स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ेगा।

मुकेश माधवानी ने कहा कि आगे चलकर यह बैंड सुरों की मंडली सुपर सिंगर बैंड के नाम से जाना जाएगा। यह बैंड प्रोफेशनल सिंगर्स के साथ शादी-ब्याह, पार्टियों, होटलों एवं विभिन्न आयोजनों में अपनी अपनी प्रतिभा का परचम फहराएगा ।

आपको बता दें कि संस्था द्वारा यह पहली बार किया गया एक अनूठा प्रयास है, जिसमें मुख्य सिंगर्स को विशेष प्रशिक्षण देकर सुरों की मंडली के अंतर्गत एक प्रोफेशनल ग्रुप के रूप में मंच पर उतारा जा रहा है।

इस समूह के संयोजक के रूप में कैलाश केवल्या, निखिल  माहेश्वेरी एवं  योगेश कुमार उपाध्याय अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस पहले आयोजन में मोहित माथुर, अजय राठौड़, मनीषा दवे, मुकेश शर्मा, नारायण जी लोहार, कैलाश केवल्या, पवन शर्मा, दिव्या सरस्वत, योगेश उपाध्याय, सुधीर दत्त व्यास, मधु केवल्या, निखिल माहेश्वरी, अरुण चोबीसा, निखिल कुमावत, सुरेन्द्र दत्त व्यास एवं दिग्दर्शन भट्ट ने अपनी शानदार प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!