फतहनगर। दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 101 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष मंजू देवी भील उपाध्यक्ष नितिन सेठिया और अधिशासी अधिकारी छैल कवर चारण के साथ सभी पालिका कार्मिक उपस्थित रहे। इसके अलावा विधानसभा प्रभारी कृष्ण गोपाल पालीवाल द्वारा शहरी समस्या समाधान शिविर के तहत शिविर में बनाए गए पट्टों का वितरण किया गया। पालीवाल ने पालिका परिसर में कपड़े की थैलियों को वितरित कर प्लास्टिक के इस्तेमाल को बंद करने और प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरण को नुकसान के बारे में जानकारी दी।
फतहनगर पालिका में मनाया सुशासन दिवस, पट्टों का किया वितरण
