उदयपुर, 27 नवंबर : अंबामाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला से सोने की चेन छीनने की वारदात सामने आई है। पुलिस के अनुसार रजा कॉलोनी मल्लातलाई निवासी मतिया बानू ने पुलिस को बताया कि 15 नवंबर की सुबह वह दूधियागणेशजी क्षेत्र से सब्जी लेकर घर लौट रही थी। रास्ते में कुछ अन्य सामान लेने के लिए जैसे ही वह सनलाईट बेकरी के पास पहुंची, पीछे से आए दो युवक अचानक उनके सामने आ खड़े हुए। महिला के अनुसार दोनों बदमाशों ने पलभर में उनके गले से दो तोला की सोने की चेन और आधा तोला का पेंडेंट झपट्टा मारकर चुरा लिया और मौके से भाग निकले। घटना के बाद वह नसीराबाद में एक शादी में चली गई थीं, लौटने के बाद उन्होंने अंबामाता थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
50 ग्राम स्मैक के साथ दो युवक दबोचे
उदयपुर, 27 नवंबर : प्रतापनगर थाना पुलिस ने इलाके में गश्त के दौरान दो युवकों को संदिग्ध हालत में पकड़कर उनके पास से कुल 50 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस के अनुसार टीम जब सबसिटी सेंटर स्थित पार्क के पास पहुंची तो दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा कर दोनों को पकड़ा गया। पूछताछ पर उन्होंने अपने नाम निहाल सोनी और कार्तिकेय नायक बताए। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर निहाल से 23.68 ग्राम और कार्तिकेय से 28.96 ग्राम चरस बरामद हुई। दोनों ने प्रारंभिक पूछताछ में मादक पदार्थ माजीद उर्फ मज्जू से खरीदने की जानकारी दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर स्मैक सप्लाई नेटवर्क के संबंध में आगे पूछताछ शुरू कर दी है।
स्टोर का ताला तोड़ लाखों का इलेक्ट्रिक और प्लंबिंग सामान पार
उदयपुर, 27 नवंबर : प्रतापनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक निर्माणाधीन मकान में चोरों ने रात के अंधेरे में धावा बोलकर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। मकान मालिक बद्रीलाल चौधरी ने बताया कि 25 नवंबर की रात स्टोर का ताला तोड़कर चोर 13 एसी में लगने वाली कॉपर लाइन, केबल बंडल और प्लंबिंग फिटिंग का पूरा सामान ले गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी उस समय हुई जब रात का चौकीदार मौके पर मौजूद था। अगली सुबह चौकीदार ने मालिक को घटना की सूचना दी। चोर अपने साथ लाए उपकरण वहीं छोड़ गए, जिनके आधार पर पुलिस सुराग तलाश रही है। प्रतापनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जेसीबी से तोड़ी दीवार, जमीन पर कब्जे की कोशिश
उदयपुर, 27 नवंबर (पंजाब केसरी): बड़गांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमीन विवाद के चलते जेसीबी मशीन से बाउंड्रीवॉल तोड़ने का मामला सामने आया है। चिकलवास निवासी सुखलाल गमेती ने रिपोर्ट में बताया कि हाथीधरा स्थित उसकी जमीन पर लंबे समय से पड़ोसी ईश्वर गमेती की नजर है। 20 नवंबर को आसपास के लोगों ने सूचना दी कि कुछ लोग जेसीबी लेकर उसकी जमीन की दीवार तोड़ रहे हैं। मौके पर पहुंचने पर सुखलाल ने देखा कि बाउंड्रीवॉल और लोहे का गेट तोड़ा जा चुका था और नींव भी खोदी जा रही थी। मना करने पर उसके साथ धक्का-मुक्की की गई। बड़गांव पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
खरीदी हुई जमीन पर महिला का विवाद, मामला दर्ज
उदयपुर, 27 नवंबर : नाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जमीन विवाद का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार भूपालपुरा निवासी राजकुमार चित्तौड़ा ने पुलिस में शिकायत दी कि चोकडिया क्षेत्र में खरीदी गई उनकी जमीन पर एक महिला लगातार विवाद कर कब्जे का प्रयास कर रही है। राजकुमार और उसके भाई सुरेश ने जमीन पर बाउंड्रीवॉल और लोहे का गेट लगाकर ताला लगाया हुआ है। शिकायत में बताया गया कि 24 नवंबर की रात महिला मेहताब बाई गेट का ताला तोड़कर भीतर घुस गई और कांटे डाल दिए। अगले दिन जब राजकुमार मौके पर पहुंचा तो महिला ने दोबारा झगड़ा शुरू कर दिया। नाई थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
