उदयपुर 30 अप्रेल। बाल अधिकारिता विभाग व चाइल्डफंड इंडिया के तत्वावधान में मंगलवार को गोगुन्दा में बाल विवाह रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में आखा तीज पीपल पूर्णिमा जैसे अबूझ सावों में होने वाले बाल विवाह को पूरी तरह से रोकने और किशोरियों को इसकी रोकथाम के लिए जागरूक होकर समाज को प्रेरित करने के लिए आह्वान किया गया। कार्यक्रम में गोगुन्दा तहसीलदार ओम सिंह लखावत, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरुषी जैन, जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजकुमार जीनगर, जिला चाइल्ड हेल्पलाइन अधिकारी नवनीत औदिच्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ प्रताप सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से दशरथ सिंह सहित चाइल्ड लाइन इंडिया के सीनियर कार्यक्रम अधिकारी राजेश शर्मा, आशीष चौधरी, विकास दुबे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 सहित बाल विवाह निषेध कानून और बालिकाओ से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।
हिंदुस्तान स्काउट-गाइड का सात दिवसीय संभाग स्तरीय स्काउट बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर 2 मई से
कलक्टर व विभागीय अधिकारियों ने जारी किया आदेश, अध्यापकों को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य
उदयपुर 30 अप्रैल। जिले के समस्त विद्यालयों में स्काउटिंग प्रवृत्ति का अनिवार्यतः संचालन करवाने के लिए हिंदुस्तान स्काउट-गाइड का सात दिवसीय संभाग स्तरीय प्रशिक्षण शिविर 2 से 8 मई तक महावीर जैन कॉलेज विद्यालय संस्थान कीर की चौकी में आयोजित होगा। इस संबंध में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर जिले के समस्त राजकीय व निजी विद्यालयो के समस्त संस्था प्रधानो को निर्देश दिए है कि वे जिले के समस्त विद्यालयों में स्काउटिंग प्रवृत्ति का अनिवार्यत संचालन किए जाने हेतु संबंधित अध्यापकों को प्रशिक्षण दिलवाने एवं विद्यालयों का अनिवार्य रूप से पंजीकरण करवाकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को सूचित करें। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने भी जिले के बड़गांव, गिर्वा, मावली, फलासिया, गोगुंदा, सायरा, भींडर, झामर कोटड़ा, जयसमंद, सलूंबर, खेरवाड़ा, ऋषभदेव, सेमारी, नयागांव, कुराबड, वल्लभनगर एवं देलवाड़ा ब्लॉक के कुल 277 अध्यापकों को नामजद आदेश जारी कर प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए पाबंद किया है। इसी संदर्भ में संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा उदयपुर संभाग ने भी आदेश जारी किये है। हिंदुस्तान स्काउट-गाइड के गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में विद्यालयों में स्काउटिंग प्रवृत्ति के संचालन से संबंधी विभिन्न गतिविधियों के साथ दक्ष-प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
श्रमिक दिवस : मनरेगा श्रमिकों का आज अवकाश, कल से समय परिवर्तित
उदयपुर 30 अप्रेल। श्रमिक दिवस के अवसर पर एक मई को महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों का अवकाश रहेगा। वहीं नरेगा कार्मिकों के लिए गुरुवार को निर्धारित अवकाश के दिन 2 मई को कार्य दिवस रहेगा। जिला परिषद सीईओ श्रीमती कीर्ति राठौड़ ने बताया कि विभागीय आयुक्त शिवांगी स्वर्णकार के दिशा-निर्देशानुसार ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कार्यों का समय 15 जुलाई 2024 तक सुबह 6 बजे से मध्याह्न 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। है। उन्होंने यह बताया कि यह प्रावधान भी किया गया है कि यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में अंकित करवाने के बाद एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरान्त कार्यस्थल छोड़ सकता है।
ग्रीष्म ऋतु में श्वानों का रखें विशेष ध्यान
पानी-छाया का करें इंतजाम
उदयपुर 30 अप्रेल। बढ़ती गर्मी में ष्वानों को पर्याप्त मात्रा मे जल उपलब्ध नही होन से डिहाईड्रेषन की संभावना बढ़ रही है। पषुपालन प्रषिक्षण संस्थान के उपनिदेषक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि ष्वान की पानी की आवष्यकता का ध्यान रखना चाहिए। श्वान को अत्यधिक ठंडा या गरम पानी नही देना चाहिए। डॉ. सुरेश शर्मा ने बताया कि निर्जलीकरण की समस्या होने पर पानी के साथ ओआरएस मिलाकर देना चाहिए गर्मियों के मौसम में घर में पाले श्वान को सुबह जल्दी एवं सायंकाल पश्चात ही बाहर वॉक पर लेकर जाएं। संस्थान की डॉ. पदमा मील ने भी उपयोगी सुझाव दिए।