उदयपुर, 7 दिसंबर। राज्य सरकार द्वारा बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना अंतर्गत दी जाने वाली छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की तिथि 31 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र, उदयपुर के निदेशक ने बताया कि पात्र विद्यार्थी उच्च शिक्षा विभाग राज्य सरकार के पोर्टल डिस्टेंस एजुकेशन हायर एजुकेशन पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना में स्नातक स्तर पर 16000, स्नातकोत्तर स्तर पर 5300, डिप्लोमा में 10000, पीजी डिप्लोमा में 3000 तथा सर्टिफिकेट कार्यक्रम के लिए 2000 सीटें निर्धारित हैं।
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना आवेदन 31 दिसंबर तक
