उदयपुर । भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानी शहीद हेमू कालाणी के बलिदान दिवस के अवसर पर भारतीय सिन्धु सभा उदयपुर एवं सिन्धी सेंट्रल युवा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में फतहसागर पाल पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थितजनों ने शहीद हेमू कालाणी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके अदम्य साहस एवं देशभक्ति को नमन किया।
भारतीय सिंधु सभा के सुरेश कटारिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक संस्थान के निदेशक एवं शिक्षाविद् डॉ. प्रदीप कुमावत रहे। इस अवसर पर उन्होंने शहीद हेमू कालाणी के जीवन प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंग्रेजी हुकूमत द्वारा जेल में उन्हें अमानवीय यातनाएँ दी गईं, किंतु उन्होंने फाँसी को स्वीकार किया और अपने साथियों के नाम उजागर नहीं किए। डॉ. कुमावत ने कहा कि शहीद की यह महान मित्रता, निष्ठा एवं बलिदान भावना आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। इसी से प्रेरित होकर उन्होंने सुझाव दिया कि शहीद हेमू कालाणी के जन्मदिवस 23 मार्च को “मित्रता दिवस” के रूप में मनाया जाना चाहिए।
सिन्धु सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शिक्षाविद् डॉ. मनोहर कालरा ने शहीद हेमू कालाणी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की आज़ादी के यज्ञ में अनेक वीरों ने अपने प्राण न्यौछावर किए। उन्हीं में से एक सच्चे देशभक्त, अखंड भारत के सिंध प्रांत के सखर निवासी हेमू कालाणी थे, जिन्होंने मात्र 19 वर्ष की अल्पायु में राष्ट्र के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
कार्यक्रम से पूर्व प्रातःकाल जवाहर पार्क, प्रतापनगर स्थित हेमू कालाणी स्मारक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर हेपी होम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं एवं प्रदेश संरक्षक सुरेश कटारिया द्वारा देशभक्ति गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ दी गईं। हेपी होम विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश अरोड़ा का सम्मान भी किया गया।
सभा के प्रताप राय चुग ने कहा कि हेमू कालाणी के मन में बचपन से ही देशभक्ति एवं राष्ट्रसेवा की भावना कूट-कूटकर भरी हुई थी। वहीं प्रदेश संरक्षक सुरेश कटारिया ने युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीद हेमू कालाणी के जीवन से प्रेरणा लेकर देशसेवा एवं राष्ट्र उत्थान में सक्रिय योगदान दें।
कार्यक्रम में किशन वाधवानी, प्रताप राय चुग, लक्ष्मण बजाज, सुनील कालरा शिकारपुरी, ओमप्रकाश गुरानी, हरीश चावला, उमेश मनवानी, विक्की राजपाल, राजेश खत्री, सुरेश खुराना, खानचंद मगवानी, प्रकाश फुलानी, रमेश दतवानी, गुरमुख कस्तूरी, श्रीचंद खथुरिया, कृष्णकांत कुमावत, कमलेश चैनानी, बसंत पंजवानी, हीरानंद चैनानी, कमल कृपलानी, कमल तलरेजा, लज्जा रामेजा, रमा खियाणी, मोहिनी सावधानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश चांदवानी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन संभाग प्रभारी प्रकाश फुलानी ने दिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
