फ्रेंच दूतावास प्रतिनिधियों का इंडिगो प्रिंटिंग में दिखा उत्साह

– सुविवि के डीएफटीडी की हेरिटेज इंडिगो प्रिंटिंग वर्कशॉप
– छात्र छात्राओं के साथ फ्रेंच प्रतिनिधियों ने क्लॉथ पर उकेरी आकर्षक डिजाइन

उदयपुर। प्रीवेंशन ऑफ इंडिजिनियस हेरिटेज इंडिगो प्रिटिंग विषयक वन डे वर्कशॉप मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग की ओर से आयोजित की गई ।
आर्ट्स कॉलेज में आयोजित कार्यशला में फ्रेंच दूतावास प्रोटोकॉल अधिकारी क्रिस्टीन बेरिलोन, स्विस दूतावास प्रोटोकॉल अधिकारी मरीना गोसी, फ्रेंच दूतावास सुरक्षा के जोसलाइन ने भाग लिया। वर्कशॉप में फ्रेंच दूतावास प्रतिनिधियों ने ना केवल अकोला की विश्व प्रसिद्ध इंडिगो दाबू प्रिंटिंग को जाना , बल्कि टेबल क्लॉथ पर विशेषज्ञों की मौजूदगी में इंडिगो प्रिंटिंग को करके दिखाया ।
कॉलेज छात्र छात्राओं के साथ फ्रेंच प्रतिनिधियों का सूती कपड़े पर इंडिगो प्रिंटिंग करने का उत्साह देखते ही बना । इस मौके पर प्रतिनिधियों ने दाबू प्रिंटिंग की बारिकियों को जानने में खासी रूचि दिखाई ।
वर्कशॉप को देख कॉलेज के डीन प्रोफेसर हेमंत द्विवेदी ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला का मूल उद्देश्य आज की पीढ़ी इस विरासत से अवगत कराना ही नहीं बल्कि उक्त कला को सहेजने के लिए प्रेरित करना भी है। डिपार्टमेंट की इंचार्ज हेड डॉ. डॉली मोगरा ने बताया कि अकोला की विश्व प्रसिद्ध इंडिगो दाबू प्रिंटिंग के संरक्षण, संवर्धन और नवाचार के उदेश्य से कार्यशाला आयोजित की गई । वर्कशॉप में मनीष छीपा एवं रेखा पुरोहित ने आकोला में की जाने वाली इंडिगो दाबू प्रिंट की विस्तार से जानकारी दी और इंडिगो प्रिंटिंग का लाइव डेमो दिया।
एग्जीबिशन ने मन मोहा :
इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा तैयार वस्त्रों की एग्जिबिशन ने फ्रेंच डेलीगेट्स एवं अतिथियों को अपनी और आकर्षित किया । इस मौके पर विभाग की फैकल्टी डॉ. ममता कावड़िया, डॉ . रूपाली , डॉ. अन्नू जैन , तकनीकी सहायक मधु सिंघवी तथा छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!