उदयपुर, 20 अगस्त । स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जावर (गिर्वा) में कक्षा एक से दस तक के 300 विद्यार्थियों को जावर माइंस की सहयोगी एपिरोक कंपनी के सहयोग से बैग व स्टेशनरी निशुल्क वितरित की गई । संस्था प्रधान गोविंद औदिच्य ने बताया कि संस्थान के प्रमुख समेत कई पदाधिकारीयो ने स्वयं उपस्थित रहकर यह वितरण कार्य किया। विद्यालय परिवार ने संस्थान का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
जलापूर्ति एक दिन आगे बढाई
उदयपुर, 20 अगस्त। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के तहत मानसी वाकल झाड़ोल से विद्युत शट डाउन होने के कारण नगर उपखण्ड सप्तम प्रताप नगर से 21 अगस्त को होने वाली जलापूर्ति एक दिन आगे बढ़ाई गई है। सहायक अभियंता यामिनी उपाध्याय ने बताया कि केशव नगर उच्च जलाशय कालिका माता उच्च जलाशय, प्रताप नगर उच्च जलाशय एवं खेमपुरा से जुड़े क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।