उदयपुर, 4 जून, अणुव्रत समिति उदयपुर द्वारा अनुव्रत विश्व भारती सोसायटी दिल्ली के निर्देशानुसार 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से अरावली पेट्रोल पंप उदयपुर पर वाहनों का निशुल्क पॉल्यूशन चेकअप,इको फ्रेंडली बैग वितरण एवं पौधा वितरण का कार्यक्रम प्रातः 9:30 बजे किया जाएगा
समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र सेन ने बताया कि अनुव्रत विश्व भारती सोसायटी नई दिल्ली के आव्हान पर पूरे देश की अनुव्रत समितियां, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण के प्रति आम जन में जागरूकता पैदा करने के कार्यक्रम आयोजित करें,,
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए 5 जून 2025 गुरुवार को प्रातः 9:30 बजे उदयपुर स्थित अरावली पेट्रोल पंप पर आम जन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से समिति अध्यक्ष प्रणिता तलेसरा, संरक्षक गणेश डागलिया, मंत्री कुंदन भटेवरा के नेतृत्व में पौधा वितरण, इको फ्रेंडली बैग वितरण, एवं वाहनों की निशुल्क पॉल्यूशन जांच की जाएगी.