उदयपुर दिनांक 7 जुलाई 2025 श्री सोमेश्वर महादेव एवं संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के प्रवक्ता श्री त्रिभुवन नाथ व्यास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि समिति के तत्वाधान में रविवार को मेलडी माता क्षेत्र के “श्री करणी कुटीर” सभागार में एक स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के क्षेत्र के लगभग 150 से 200 लोगों ने भाग लिया।
श्री व्यास ने बताया कि शिविर के दौरान विभिन्न रोग विशेषज्ञों के साथ प्रमुख समाज सेवियों द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई।
नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जेपी बडगुर्जर द्वारा नाक, कान, गले की जांच के साथ थायराइड की TSH की जांच हेतु ब्लड सैंपल लिए गए जिसकी निशुल्क जांच रिपोर्ट अहमदाबाद से प्राप्त होगी।
डॉ गुंजन व्यास, एमबीबीएस एमडी (मेडिसिन) द्वारा मौसमी बीमारियों के साथ डायबिटीज, उक्त रक्तचाप, पक्षाघात, टीबी, पीलिया आदि बीमारियों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया गया।
डॉ तरुण औदीच्य, ऑर्थोपेडिक सर्जन अरावली होस्पीटल द्वारा नसों एवं जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, साइटिका, सर्वाइकल, गठिया आदि रोग की जांच कर परामर्श दिया गया।
प्रमुख समाजसेवी एवं रक्तवीर श्री रविंद्र पाल सिंह “कप्पु”
एवं श्रीमती मीना अरोड़ा- समाज सेविका द्वारा सभी आगंतुकों की ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच निशुल्क की गई।
शिविर के दौरान समाजसेवी श्री गोपाल नागर, जगदीश लोहार, त्रिभुवन नाथ व्यास, रीगल पांचाल, कुंदन सिंह चुंडावत, दिग्विजय सिंह, संगीता व्यास ,बेला रावल, सुमन चारण ,रजनी पांडे, आशुतोष व्यास आदि प्रमुख जनों ने भाग लिया।
मेलडी माता क्षेत्र में निशुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न
