उदयपुर। स्व. श्यामलाल खंडेलवाल की सप्तम पुण्यतिथि के अवसर पर श्री सक्षम सोसायटी एवं एएसजी नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र जाँच एवँ परामर्श शिविर रखा जा रहा है। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा आँखों के परदे की जाँच, चश्में के नंबर की जाँच, ग्लूकोमा स्क्रीनिंग (आइओपी. जाँच), स्लीट लैंप एग्जामिनेशन, ब्लड प्रेशर & शुगर की जाएगी। शिविर 18 जून मंगलवार दोपहर: 2:00 बजे से सांय 7:00 बजे तक ए.एस.जी. नेत्र चिकित्सालय, 7C2 मीरा मार्ग, मीरा गर्ल्स कॉलेज के पास, मधुबन, पर रहेगा।
नि:शुल्क् नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर 18 को
