उदयपुर। धाकड़ परिवार की तरफ से ’महाराणा भूपाल चिकित्सालय, उदयपुर के बहिरंग विभाग के बाहर गार्डन में तीन दिन में 000 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को 15000 वस्त्रों का निःशुल्क वितरण किया गया। इस महा वस्त्रदान अभियान में उदयपुर के विभिन्न संस्थाओं के अनेकों सेवाभावी लोगों ने सहयोग प्रदान किया।
इस साल सर्दी का प्रकोप बहुत ही ज्यादा है और आने वाले समय में शीतलहर की संभावना है। इस हाड़ कंपाने वाली सर्दी में गरीब और बीमार लोगों को बिना ऊनी वस्त्रों के बहुत ही तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सालय में उदयपुर के आसपास के गांवों के हजारों जरूरतमंद लोग इलाज के लिए आते हैं। उनकी इस तकलीफ को देखते हुए हमने 15000 वस्त्रों का वितरण जरूरतमंद लोगों में निःशुल्क किया है। पुरुष, महिलाएं, बच्चों को उनकी पसंद के अनुरूप तीन कोट, जैकेट, स्वेटर, टी शर्ट, पेंट, शर्ट इत्यादि बांटे गए।
यह महा वस्त्रदान अभियान ’धाकड़ गार्डन के डायरेक्टर अंजुला एवं डी.पी. धाकड़’ द्वारा सूरजदेवी एवं भेरूलाल धाकड़’ की स्मृति में किया गया है। जरूरतमंद लोगों की तकलीफ को देखते हुए यह महा वस्त्रदान अभियान आगामी 12, 13 व 14 जनवरी को पुनः किया जाएगा। कृपया अपने आसपास के सभी जरूरतमंद लोगों तक यह सूचना पहुंचा कर अगले होने वाले महावस्त्रदान अभियान को सफल बनाएं।
धाकड़ परिवार की ओर से तीन दिन में 15000 वस्त्रों का निःशुल्क वितरण
