(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डेरी की शिक्षिका गायत्री व्यास द्वारा स्थानीय विद्यालय के गरीब छात्र छात्राओं के लिए कक्षा 1 से 5 तक के समस्त बालक बालिकाओं को निशुल्क बेग वितरित किए गए। विद्यालय के उप प्राचार्य डॉक्टर महिपाल गरासिया ने बताया कि व्यास द्वारा बालकों को भामाशाह के रूप में प्रतिवर्ष विद्यार्थियों के उपयोगार्थ सामग्री वितरण की जाती रही है। उल्लेखनीय है कि शिक्षिका माह सितंबर 2025 में सेवानिवृत हो रही है। विद्यालय प्रधानाध्यापिका मोनिका डामोर ने शिक्षिका का अभिनंदन करते हुए भामाशाहों को अभिप्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ एवं एसडीएमसी सदस्य उपस्थित रहे।