राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए उदयपुर के चार खिलाड़ी नई दिल्ली के लिए रवाना

उदयपुर। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय तैराकी एवं डाइविंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उदयपुर के चार चयनित खिलाड़ी नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
उदयपुर स्थित बालाजी तरणताल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे गौरांग पालीवाल, नींव चौधरी, यथार्थ सुखवाल और गोविंद सिंह हाल ही में CBSEWSO चयन शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए थे।
रवाना होने से पहले खिलाड़ियों को प्रशिक्षक अनिल कुमावत, संदीप सोनी और पीयूष सुखवाल ने शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी लगातार मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन कर उदयपुर का नाम रोशन करेंगे।
बालाजी तरणताल की डायरेक्टर डॉ. ऋषिका सुखवाल ने बताया कि खिलाड़ियों में उत्साह और आत्मविश्वास देखते ही बनता है। संस्थान ने प्रतियोगिता से पहले खिलाड़ियों को विशेष अभ्यास सत्र भी उपलब्ध कराए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह युवा प्रतिभाएं राजस्थान के लिए पदक जीतकर लौटेंगी।
ये सभी खिलाड़ी अब नई दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित होने वाली SGFI राष्ट्रीय तैराकी एवं डाइविंग प्रतियोगिता में उदयपुर और राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!